राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer Police Action: 6 किलोमीटर तक पीछा कर दो शराब तस्करों को दबोचा, 109 कार्टन शराब जब्त - rajasthan latest news

बाड़मेर पुलिस रविवार को छह किलोमीटर तक पीछा कर स्कॉर्पियो गाड़ी से भाग रहे दो शराब तस्करों को (Barmer Police arrested two liquor smugglers) पकड़ लिया. पुलिस ने तस्करों के पास से 109 कार्टन अवैध शराब बरामद की है.

Barmer Police arrested two liquor smugglers
बाड़मेर में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2021, 9:09 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में पुलिस ने 6 किलोमीटर रेत के धोरों में पीछा कर दो शराब तस्करों (Barmer Police arrested two liquor smugglers) को पकड़ लिया. उनके पास से बिना नम्बर के स्कॉर्पियो गाड़ी और शराब के 109 कार्टन जब्त किए हैं. पकड़ी गई शराब की कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की स्कॉर्पियो में भरी 109 कार्टन अवैध शराब के साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार जिले के बायतु पुलिस थाना को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर कानोड़ से बायतु सड़क मार्ग पर नाकाबंदी की गई.

पढ़ें.Jaipur news: आंखों में मिर्ची झोंक 10 लाख रुपए लूटने का मामला: साजिश रचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार

इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रही एक बिना नंबर की गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो तस्करों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने गाड़ी में बदमाशों का पीछा तो आगे जाकर तस्करों की गाड़ी रेत के धोरों में फंस गई. इसके बाद गाड़ी से दो बदमाश उतरकर रेत के धोरों में भागने लगे लेकिन पुलिस ने करीब 6 किलोमीटर पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

पकड़े गए तस्कर हनुमानराम और श्रवण कुमार को दस्तयाब कर उनके कब्जा से बिना नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी और अवैध शराब से भरे हुए 109 कार्टन बरामद किए गए. आरोपियों के विरुद्ध बायतु पुलिस थाने में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details