बाड़मेर.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर और 19 बाइक की चोरी की वारदात का खुलासा किया है. इस बीच पुलिस ने 13 बाइकें बरामद कर एक चोर और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर शहर में हो रही दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक वृत बाड़मेर के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की गई है.
बाड़मेर पुलिस ने चोरी के आरोपी और खरीदार को किया गिरफ्तार इस दौरान सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एक ट्रैक्टर और 19 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि आरोपी से और भी चोरी की वारदातों का खुलासा किया जा सके.
डीएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ रही है. ऐसे में इन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर चोरों की तलाश की जा रही है. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्रामीण थाना क्षेत्र के शातिर वाहन चोर दीप सिंह को हिरासत में लिया गया, जिससे गहनता से पूछताछ की जिसमें आरोपी ने एक ट्रैक्टर और 19 मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ें-नागौर में हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटा Bank, बैंककर्मियों को बंधक बनाया, जिले भर में नाकाबंदी
इस पर पुलिस ने 13 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. डीएसपी ने बताया कि शेष अन्य वाहनों की बरामदगी के लिए ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. शीघ्र ही उसे भी बरामद कर लिया जाएगा.