राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में शराब के ठेके पर 8 महीने पहले हुई लूट के मामले में एक गिरफ्तार - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर पुलिस ने रानी गांव में एक शराब के ठेके में 8 महीने पहले हुई लूट की वारदात के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है.

barmer police,  robbery in barmer
बाड़मेर में शराब के ठेके पर 8 महीने पहले हुई लूट के मामले में एक गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2021, 10:44 PM IST

बाड़मेर. जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद अब बाड़मेर पुलिस चोरों पर लगातार दबिश भी दे रही है. इसी कड़ी में बाड़मेर पुलिस द्वारा जिले के रानी गांव में एक शराब के ठेके में 8 महीने पहले हुई लूट की वारदात के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की.

पढ़ें:चूरू में 14 वर्षीय लड़की से गाड़ी में गैंगरेप, एक निरुद्ध-एक गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से करीबन आठ माह पूर्व की रात्री में राणीगांव में स्थित शराब ठेका के सेल्समैन छगताराम पुत्र मुकनाराम जाट के साथ रात्री में एक बजे चार अज्ञात मुलजिमान एक डीआई बोलेरो गाड़ी बिना नम्बरी लेकर आये तथा सेल्समैन के साथ मारपीट कर बन्धक बनाकर शराब के ठेका में से अलग-अलग ब्रांड की कुल 25 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये थी. लूटकर गाड़ी में भरकर भाग गए. मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

चूरू में 14 वर्षीय लड़की से गाड़ी में गैंगरेप

जिले में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सरदारशहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरूद्ध और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी नारायण ने बताया कि देर रात 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने मामला दर्ज करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details