राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वृद्ध महिला से दिनदहाड़े लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार - वृद्ध महिला से दिनदहाड़े लूट

बाड़मेर के समदड़ी कस्बे में दिनदहाड़े हुए लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक घर में जबरन घुसकर वृद्धा से मारपीट की और गले पर चाकू रख सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए थे.

Barmer police arrested four accused of loot
वृद्ध महिला से दिनदहाड़े लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:32 PM IST

समदड़ी (बाड़मेर).समदड़ी कस्बे में दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Barmer police arrested four accused of loot) है.

लूट की वारदात को लेकर पीड़ित अमृतलाल जैन रावला ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि 28 अगस्त को घर में मौजूद पारिवारिक सदस्य ने फोन कर बताया कि घर में चार लोग जबरन घुस आए हैं. वे एक बाइक पर सवार होकर आए. आरोपियों ने घर में घुसते ही दादा के बारे में पूछताछ की और इस दौरान दादी के गले पर चाकू रख पहने हुए कीमती आभूषण लूट कर ले गए. इस घटना में दादी के हाथ और गले पर चाकू से चोट लगी. समदड़ी थाना पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें आरोपी बुधाराम, सुरेश और कमलेश उर्फ सुरेन्द्र शामिल हैं. वहीं, मामले के चौथे आरोपी गोविंद उर्फ खेताराम को सोमवार सुबह को भलरों का बाडा से गिरफ्तार किया.

लूट मामले को लेकर पुलिस ने किया खुलासा...

पढ़ें:भीलवाड़ा में दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार लुटेरों ने बैंक से पैसे निकाल कर लौटे व्यक्ति से छीने 5 लाख रुपए

आरोपियों ने घटना को ऐसे दिया अंजाम :पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार चारों आरोपी नशेड़ी प्रवृति के हैं. वे पिछले 5-7 दिनों से लूट की प्लानिंग बना रहे थे. रविवार को करीब 5 बजे आरोपी घटनास्थल के आसपास रैकी कर रहे थे. जब उन्होंने देखा कि गली में लोग बाहर नहीं आ रहे हैं, वे महिला के घर में जबरन घुस गए. आरोपियों ने महिला से सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए. जब महिला ने विरोध किया, तो उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया. सोने-चांदी के जेवरात लूटने के बाद आरोपी एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. हालांकि जाते समय तेज गति से बाइक चलाने के चलते वे गिर गए. इसमें बाइक चला रहे बुधाराम के चोटें लगी.

Last Updated : Aug 29, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details