समदड़ी (बाड़मेर).समदड़ी कस्बे में दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Barmer police arrested four accused of loot) है.
लूट की वारदात को लेकर पीड़ित अमृतलाल जैन रावला ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि 28 अगस्त को घर में मौजूद पारिवारिक सदस्य ने फोन कर बताया कि घर में चार लोग जबरन घुस आए हैं. वे एक बाइक पर सवार होकर आए. आरोपियों ने घर में घुसते ही दादा के बारे में पूछताछ की और इस दौरान दादी के गले पर चाकू रख पहने हुए कीमती आभूषण लूट कर ले गए. इस घटना में दादी के हाथ और गले पर चाकू से चोट लगी. समदड़ी थाना पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें आरोपी बुधाराम, सुरेश और कमलेश उर्फ सुरेन्द्र शामिल हैं. वहीं, मामले के चौथे आरोपी गोविंद उर्फ खेताराम को सोमवार सुबह को भलरों का बाडा से गिरफ्तार किया.