बाड़मेर. पुलिस ने फरार आरोपियों और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान गुजरात पुलिस की हिरासत से फरार हुए आरोपी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी पिस्टल मय कारतूस बरामद करने के साथ ही चोरी की कार को भी जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध हथियारों की धरपक्कड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान नितेश आर्य अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा और शुभकरण वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में चनणाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागैश्वरी मय टीम की ओर से पुलिस नाकाबंदी के दौरान मुलजिम संतोष उर्फ सोंपाराम और इन्द्रकुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस और अपराध में प्रयुक्त एक चोरी की अल्टो कार नम्बर आरजे 19 सीएच 5915 को जब्त किया जाकर मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-झुंझुनू में एटीएम लूटने के दौरान कटर की चिंगारी से लगी आग, साढ़े 4 लाख से ज्यादा रुपए जलकर राख