राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: बाड़मेर में सर्दी के बीच मतदाताओं में खासा उत्साह, 4.15 लाख मतदाता डालेंगे वोट - barmer today news

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीसरे चरण का मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हो गया है. मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी.

rajasthan election live updates, barmer election live update
लोकतंत्र के पर्व को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

By

Published : Dec 1, 2020, 1:17 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीसरे चरण का मतदान सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गया है. मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. सर्दी के बीच लोकतंत्र के पर्व को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पोलिंग बूथों के बाहर महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतारें नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें:पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर, सुबह 4 बजे ही निकल जाता था चोरी करने...मॉर्निंग वॉक वाले थे निशाने पर

पोलिंग बूथों के बाहर महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतारें नजर आ रही है. सुबह 10 बजे तक जिले की 5 पंचायतों में 10.41 फ़ीसदी मतदान हुआ. वहीं, जिले के 4.15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 5 पंचायत समिति की 95 सीटों के लिए 259 प्रत्याशी, जिला परिषद के 13 वार्डों में 40 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. शाम 5 बजे तक 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:जयपुर : शादी से घर लौट रहे बाइक सवार 5 युवकों को बेकाबू अज्ञात वाहन ने कुचला, 2 की मौत

जिले की शिव, बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी व बायतु पंचायत समिति में सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ. हालांकि, चुनाव प्रचार रविवार शाम को ही थम गया था, लेकिन सोमवार को भाजपा, कांग्रेस, रालोपा व निर्दलीय प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे. चुनाव पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजय ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय का निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए. मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से जिले की पांचों पंचायतों में मतदान चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details