राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के इस फैसले से बाड़मेर में रहने वाले पाक विस्थापितों में खुशी की लहर - barmer news

मोदी सरकार ने नागरिकता को लेकर 28 मई को एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर इसमें बाड़मेर में रहने वाले पाक विस्थापितों को भी शामिल किया है. जिसको लेकर पाक विस्थापित खुश हैं. उनका कहना है कि अब वो नागरिकता के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे.

pak migrants in barmer,  modi government
मोदी सरकार का नागरिकता को लेकर नया गजट नोटिफिकेशन, बाड़मेर में पाक विस्थापितों में खुशी की लहर

By

Published : May 31, 2021, 5:38 PM IST

बाड़मेर.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 28 मई को एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. मोदी सरकार के इस कदम के बाद राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले पाक विस्थापितों में खुशी की लहर दौड़ गई. पाक विस्थापितों का कहना है कि सरकार के इस कदम ने उनकी नागरिकता के लिए रास्ते आसान कर दिए हैं.

बाड़मेर में रहने वाले पाक विस्थापित कर पाएंग नागरिकता के लिए आवेदन

नागरिकता के लिए धक्के खाने पड़ रहे थे

पाक विस्थापितों का कहना है सालों से वो भारतीय नागरिकता के लिए बाड़मेर से लेकर जयपुर और दिल्ली तक धक्के खाने को मजबूर हैं. ऐसे में मोदी सरकार ने बाड़मेर जिले को गजट नोटिफिकेशन में शामिल करके हमारे लिए नागरिकता की राह आसान कर दी है. पाक विस्थापित संघ के बाड़मेर जिला अध्यक्ष नरपत सिंह धारा ने बताया कि ऐसे दर्जनों लोग हैं जो कि 7 साल का टाइम पूरा कर चुके हैं और उन्हें नागरिकता के लिए अब आवेदन करना है. इस नए नोटिफिकेशन के बाद वह आवेदन कर पाएंगे. इसकी हमें बेहद खुशी है.

पढ़ें: नियमों की सरहद: 'आधार' न होने से अधर में पाक विस्थापित, वैक्सीन लगवाने को लेकर असमंजस में केंद्र और राज्य सरकार

पाक विस्थापित चेतनराम ने बताया कि जब से मोदी सरकार बनी है तब से लगातार पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक लोगों के लिए सरकार कदम उठा रही है. अब सरकार ने जो नया नोटिफिकेशन जारी किया है वह अपने आप में हमारे लिए नया जीवनदान है. क्योंकि नागरिकता के चलते हमें कई सालों तक यहां पर मूलभूत सुविधाओं से महरूम रहना पड़ता है. भारतीय नागरिकता देने में 10 से 15 साल लग जाते हैं. ऐसे में अब सरकार ने बाड़मेर जिले को नए नोटिफिकेशन में शामिल किया है. यह अपने आप में हमारे लिए खुशी की बात है और इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details