सिवाना (बाड़मेर).सिवाना क्षेत्र से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर रविवार रात करीब 10 बजे ट्रक और कार में टक्कर हो गई. साथ ही इस दौरान पीछे से आ रही पिकअप भी कार से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी गणपत गर्ग ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत बालोतरा नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इन लोगों का इलाज चल रहा है. वही घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.इस दुर्घटना की जानकारी सिवाना जा रहे स्थानीय पत्रकार सुनील दवे ने पुलिस और108 एम्बुलेंस को दी.