बाड़मेर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि गांधी सप्ताह के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के अधिकारियों ने शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाए और कचरा उठाया.
बता दें कि शुक्रवार को श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत से पहले अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा समेत कई अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. वहीं, माल्यार्पण के बाद श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बता दें कि इस अभियान के तहत अधिकारियों ने अहिंसा सर्किल पर झाड़ू लेकर सफाई की और साथ ही कचरे को हटाया.