राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांधी सप्ताह के तहत बाड़मेर के अधिकारियों ने किया श्रमदान - Barmer Gandhi Week News

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, गांधी सप्ताह के तहत शुक्रवार को बाड़मेर में श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें प्रशासन के आला अधिकारी सड़कों पर झाड़ू लगाते और कचरा उठाते दिखे.

गांधी सप्ताह कार्यक्रम न्यूज, Gandhi Week Program News

By

Published : Oct 4, 2019, 7:52 PM IST

बाड़मेर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि गांधी सप्ताह के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के अधिकारियों ने शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाए और कचरा उठाया.

बाड़मेर के अधिकारियों ने किया श्रमदान

बता दें कि शुक्रवार को श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत से पहले अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा समेत कई अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. वहीं, माल्यार्पण के बाद श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बता दें कि इस अभियान के तहत अधिकारियों ने अहिंसा सर्किल पर झाड़ू लेकर सफाई की और साथ ही कचरे को हटाया.

पढ़ें- बांसवाड़ाः नगर परिषद के दाम, गांधी दर्शन समिति का नाम

वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए नगर परिषद आयुक्त ने आमजन को भी स्वच्छता के अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर और दुकान का कचरा सड़क पर नहीं फेंके. आयुक्त ने कहा कि घर और दुकान पर डस्टबिन रखे और कचरा डस्टबिन में ही डालें. उन्होंने कहा कि उस कचरे को नगर परिषद के टेंपो और कचरा पॉइंट पर ही डालें. वहीं, इस श्रमदान अभियान में जिला प्रशासन और आमजन के साथ नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने श्रमदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details