बाड़मेर. सखी वन स्टॉप सेंटर अब उपेक्षा का दंश झेल रही महिलाओं के लिए मददगार साबित होगा. बाड़मेर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से संचालित इस केंद्र की शुरूआत हो चुकी है. जिसके माध्यम से सरकार की ओर से महिलाओं को अन्याय से लड़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर की शुरूआत बुधवार को बाड़मेर में की गई. इस केंद्र के माध्यम से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और शोषण जैसे सामाजिक अन्याय का शिकार हो चुकी महिलाओं को सामाजिक न्याय और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक प्लेटफार्म माना जा रहा है. सखी केंद्र वन स्टॉप सेंटर में चिकित्सकीय, विधि अल्पकालीन आश्रय एवं विधिक सेवा उपलब्ध होगी.