बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान में लोग इंद्र देवता को मनाने के लिए जतन कर रहे थे. इस बार इंद्र देवता ने बाड़मेर के लोगों की दुआ कबूल ही ली. पूरे दिन भयंकर उमस के बाद देर शाम 8 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो शहर में करीबन 2 घंटे से लगातार जारी रहा.
बारिश का दौर शुरू होते ही बाड़मेर शहर के अंदर कई इलाको की बिजली गुल हो गई. वहीं बाड़मेर के लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी. हर कोई इस बारिश का इंतजार लंबे समय से कर रहा था. क्योंकि मानसून के कई दिन बीत गए हैं बारिश नहीं हुई थी कई जगह तो बारिश तबाही मचा दी है, लेकिन बाड़मेर के लोग बारिश के लिए तरस रहे थे. आज की बारिश ने लोगों के चेहरों पर खुशी ला दी.