राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश के लिए तरस रहे बाड़मेर में जमकर बरसे बादल

बाड़मेर में कई दिनों प्रतीक्षा के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को यहां करीब 2 घंटे तक झमाझम बारिश हुई है. इसके बाद लोगों ने भी गर्मी में राहत की सांस ली.

heavy rain news

By

Published : Aug 3, 2019, 11:58 PM IST

बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान में लोग इंद्र देवता को मनाने के लिए जतन कर रहे थे. इस बार इंद्र देवता ने बाड़मेर के लोगों की दुआ कबूल ही ली. पूरे दिन भयंकर उमस के बाद देर शाम 8 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो शहर में करीबन 2 घंटे से लगातार जारी रहा.

बाड़मेर में जमकर बरसे बदरा

बारिश का दौर शुरू होते ही बाड़मेर शहर के अंदर कई इलाको की बिजली गुल हो गई. वहीं बाड़मेर के लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी. हर कोई इस बारिश का इंतजार लंबे समय से कर रहा था. क्योंकि मानसून के कई दिन बीत गए हैं बारिश नहीं हुई थी कई जगह तो बारिश तबाही मचा दी है, लेकिन बाड़मेर के लोग बारिश के लिए तरस रहे थे. आज की बारिश ने लोगों के चेहरों पर खुशी ला दी.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी है. रेगिस्तान में लगातार कई सालों से अकाल पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को इस बात से बहुत उम्मीद थी कि लोगों ने अपने खेतों की बुवाई कर रखी थी लेकिन बारिश नहीं हुई थी अब लोगों को थोड़ी उम्मीद जगी है कि वह अपनी फसलें ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details