राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer murder case: अवैध संबंधों के चलते दोस्तों ने की थी युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - four accused arrested

बाड़मेर में युवक की हत्या (Barmer murder case) के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध संबंधों के चलते दोस्तों ने ही युवक की हत्या कर दी थी.

Barmer murder case , अवैध संबंधों में हत्या
बाड़मेर में युवक की हत्या में चार गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2021, 9:28 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर में युवक की हत्या (Barmer murder case) के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के चौहटन के रावतसर गांव में एक युवक को आधी रात को बुलाकर दोस्तों ने लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया था जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चौहटन की थानाधिकारी भुट्टा खान ने जानकारी दी कि रबासर गांव में वासन खान 15 और 16 तारीख की मध्य रात्रि को दोस्तों ने खेत में बुलाकर पिटाई की. इस दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिए सांचौर और गुजरात ले गए जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिवार की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जांच के लिए टीम गठित की गई थी. टीम ने हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया है.

बाड़मेर में युवक की हत्या में चार गिरफ्तार

पढ़ें.ट्रक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गैंग में क्रेन सर्विस और कबाड़ी का काम करने वाले भी शामिल

थाना अधिकारी के अनुसार रामदान खान, वरकत खान ओर हाकम खान सहित रोशन खान को गिरफ्तार किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई है इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details