बाड़मेर. बाड़मेर में युवक की हत्या (Barmer murder case) के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के चौहटन के रावतसर गांव में एक युवक को आधी रात को बुलाकर दोस्तों ने लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया था जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चौहटन की थानाधिकारी भुट्टा खान ने जानकारी दी कि रबासर गांव में वासन खान 15 और 16 तारीख की मध्य रात्रि को दोस्तों ने खेत में बुलाकर पिटाई की. इस दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिए सांचौर और गुजरात ले गए जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिवार की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जांच के लिए टीम गठित की गई थी. टीम ने हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया है.