बाड़मेर. विधायक मेवाराम जैन ने शुक्रवार को जयपुर में विभिन्न मंत्रियों, अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में स्वीकृत योजनाओं को गति देने के लिए चर्चा की. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मिलकर बाड़मेर में वर्तमान में कोविड की स्थिति से अवगत कराया. जैन ने कहा कि जिले के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी, जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के संगठित प्रयासों से कोविड के विरुद्ध मजबूती से लड़ रहे हैं. हमें खुशी है कि संगठित प्रयासों के बदौलत जिले में नवीन केसों में कमी आई है.
विधायक जैन ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जयपुर स्तर से रेमेडीसीवर और ऑक्सीजन किसी की भी हमारे यहां कमी नही आने दी. साथ ही उन्होंने बाड़मेर शहर में शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर स्वीकृत रेलवे अंडरब्रिज और चौहटन रोड फाटक पर स्वीकृत रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को गति देने की मांग की. विधायक ने उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य अभियन्ता कृष्ण गोपाल अग्रवाल, मुख्य अभियंता (पुल) आनंद भाटिया से मिलकर उक्त दोनों ब्रिज के तकनीकी कार्यो को शीघ्रता से पूरा करने की मांग की.