बाड़मेर. कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन का कहना है कि जिले में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस एक बार फिर 2023 में सरकार बनाएगी. तीसरी बार जिला अध्यक्ष बने फतेह खान के स्वागत समारोह के दौरान कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन (Barmer MLA Mevaram Jain) ने मीडिया से बातचीत की.
मेवाराम ने दावा किया कि जिले में किसी भी तरीके का कोई गुटबाजी नहीं है. छोटे-मोटे विवाद हर पार्टी में होते रहते हैं. विधायक जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबकी सहमति से फतेह खान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. हमारी पहली प्राथमिकता सभी प्रकार के ब्लॉकों में कार्यकारिणी घोषणा के साथ ही संगठन को मजबूत करने की रहेगी क्योंकि 2023 विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly election 2023) में फिर से कांग्रेस को रिपीट करवाना है. जिसके लिए संगठन का मजबूत होना बेहद जरूरी है.