बाड़मेर. कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस वजह से चिकित्सा व्यवस्था भी अब लड़खड़ाने लगी है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सांस की तकलीफ वालों की संख्या में बढ़ोतरी सामने आने के साथ ही अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी भी सामने आ रही है. वहीं अब जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. उसके साथ ही मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हो रही है. बाड़मेर में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए बाड़मेर प्रशासन और विधायक मेवाराम जैन भी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बुधवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू, एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई और उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके आसेरी और कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश परमार को स्थितियों पर नजर रखने के साथ व्यवस्थाओं में सुधार लाने के साथ ही वर्तमान स्थितियों पर चर्चा करते हुए ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देने के साथ अतिरिक्त बेड लगाने के दिशा निर्देश दिए.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अस्पताल में बेड कम पड़ रहे है और ऑक्सीजन की खपत भी लगातार बढ़ रही है. इसी को लेकर जिला कलेक्टर की मौजूदगी में चिकित्सा प्रबंधन की बैठक हुई. बैठक में ऑक्सीजन की कमी को कैसे पूरा किया जाए और अतिरिक्त बेड लगाने के साथ इंजेक्शन और अन्य दवाइयों की आपूर्ति के लिए चर्चा की गई. विधायक जैन के अनुसार वर्तमान स्थितियां संतोषजनक है, लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उससे स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है. उनके अनुसार चिकित्सा महकमा और जिला प्रशासन सभी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं और जल्द ही अतिरिक्त व्यवस्थाएं कर प्रत्येक रोगी को इलाज उपलब्ध करवाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही विधायक जैन ने आमजन से अपील करते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए.