बाड़मेर.ग्रामीण ग्राम पंचायत बाड़मेर का हर घर इसी वित्तीय साल में पेयजल की आपूर्ति से जुड़ जाएगा. सोमवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने 421 लाख की इस पेयजल परियोजना कार्य का शुभारम्भ किया.बता दें कि 10 हजार की आबादी वाली इस ग्राम पंचायत के लिए 25 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी और ये कार्य आगामी मार्च महीने तक पूर्ण कर लिया जायेगा.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां ने बताया कि मुख्यमत्री बजट घोषणा के अनुसार बाड़मेर के ग्रामीण इलाकों के लिए नवीन पेयजल योजना में नवीन पाइपलाइन लगाने के साथ-साथ पाइपलाइन का सुदृढ़ीकरण का भी कार्य किया जाएगा.
इस योजना के कार्य शुभारम्भ के अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि क्षेत्रवासियों को अवगत करवाते हुए मुझे खुशी हो रही है कि पेयजल की समस्याओं में सुधार के लिए राज्य सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे है. इन प्रयासों के तहत बाड़मेर शहर के इर्द-गिर्द स्थित बस्तियों में पेयजल की समस्या के सुधार के लिए 4 करोड़ 21 लाख के कार्य को स्वीकृति मिली है, जिससे पेयजल किल्लत से जूझने वाले आमजन को जल्द ही राहत मिलेगी.
पढ़ें-बाड़मेर : एएसपी भाटी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान
सोमवार को इस योजना का श्री गणेश मेघवालों का हॉस्टल रीको क्षेत्र के पास से किया गया. जैन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर के चारों ओर बसी घनी आबादी क्षेत्र में नवीन पाइपलाइन बिछाकर और सिस्टम को अपग्रेडेशन कर पेयजल समस्या का समाधान करना है. इस अवसर पर सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतान सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खंड कनिष्ठ अभियंता जयरामदास, अशोकसिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.