राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर राजपूत समाज ने SP को सौंपा ज्ञापन... - barmer news

बाड़मेर जिले के चौहटन थाना अंतर्गत 5 दिन पूर्व 23 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों मिला था. बुधवार को परिजनों के साथ राजपूत समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जांच अधिकारी बदलने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की.

impartial investigation, murder in barmer, barmer news, rajasthan news
राजपूत समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Nov 11, 2020, 7:19 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर जिले के चौहटन थाना अंतर्गत 5 दिन पूर्व 23 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों मिला था. शव एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ था. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की पीट-पीटकर हत्या करके शव को लटका गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. परिजनों ने चौहटन थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में बुधवार को परिजनों के साथ राजपूत समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जांच अधिकारी बदलने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की.

यह भी पढ़ें:जोधपुर हादसा : प्रजापत समाज और मृतक मजदूर के परिजनों का धरना समाप्त, 12 लाख रुपये के मुआवजे का आश्वासन

परिजनों ने बताया कि 5 नवंबर गुरुवार को शाम को 23 वर्षीय जगमाल सिंह अपने घर से खेत के लिए गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा. अगले दिन उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. इस पर उन्होंने नामजद कई लोगों पर हत्या का मामला कराया. परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण चौहटन पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. मामले में आत्महत्या का केस बना कर रफा-दफा करने पर आमदा है.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 8 मजदूरों की मौत, जिला कलेक्टर बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिवादी पक्ष की ओर से 6 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details