राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वार्षिक प्रति छात्र यूनिट कॉस्ट राशि में वृद्धि नहीं होने को लेकर निजी शिक्षण संस्थान ने cm के नाम दिया ज्ञापन - BARMER NEWS

बाड़मेर के बालोतरा में आरटीई के विद्यार्थियों का राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली भरण-पोषण राशि की वार्षिक प्रति छात्र यूनिट कॉस्ट में साल 2015 से लगातार महंगाई के अनुपात में कोई वृद्धि नहीं की गई है. इसे लेकर निजी शिक्षण संस्थान संघ द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया.

no increase in annual cost per student unit, वार्षिक प्रति छात्र यूनिट कॉस्ट राशि में वृद्धि नहीं

By

Published : Nov 21, 2019, 9:18 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).आरटीई विद्यार्थियों की प्रति छात्र वार्षिक यूनिट कॉस्ट राशि कम करने के संबंध में निजी शिक्षण संस्थान संघ द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया.

निजी शिक्षण संस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन दिया

साथ ही निजी शिक्षण संस्थान संघ बालोतरा के कमलेश कुमार ने कहा कि राजस्थान में संचालित निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेशित आरटीई के विद्यार्थियों का राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली भरण-पोषण राशि की वार्षिक प्रति छात्र यूनिट कॉस्ट में साल 2015 से लगातार महंगाई के अनुपात में कोई वृद्धि नहीं की गई है. इसको लेकर आरटीई विद्यार्थियों की प्रति छात्र वार्षिक यूनिट कॉस्ट राशि कम करने को लेकर मुख्यमंत्री मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.

साल 2015-16 में प्रति छात्र प्रतिवर्ष आरटीई विद्यार्थियों की यूनिट कॉस्ट 17 हजार 5 सौ 82 रुपये थी. जिसे साल 2019-20 में घटाकर 10 हजार 5 सौ 90 कर दिया गया. नियमानुसार प्रति छात्र यूनिट कॉस्ट राशि को मंगाई के अनुपात में बढ़ाया जाना चाहिए. जिसे सरकार ने सभी नियमों को ताक में रखते हुए द्वेष पूर्ण भावना से यूनिट कॉस्ट राशि को बढ़ाने के स्थान पर घटा दिया है, जो अन्याय पूर्ण हैं.

पढ़ेंः सीकर के रामगढ़ सेठान में डोडा पोस्त के कट्टों से भरी स्कार्पियो जब्त

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष फतेह सिंह, ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश दवे, जिला प्रवक्ता छगनलाल प्रजापत, कमलेश बोहरा, पदम सिंह कंवरली, पृथ्वी सिंह, राजवीर शर्मा, राजू सिंह, खेताराम लेगा, हितेंद्र आर्य, परमेश्वरी प्रजापत, इंदुमती, आंसू दानी, छगनलाल, राणीदान, कैलाश दान, पीर सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details