राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: मृत बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एसपी से की मुलाकात - justice for dead daughter

बालोतरा में एक पिता ने अपनी मृत बेटी को उचित न्याय दिलाने की मांग को लेकर पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

Demand for justice for dead daughter,मृत बेटी को न्याय दिलाने की मांग

By

Published : Aug 27, 2019, 3:19 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).बालोतरा में एक पिता ने अपनी मृत बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. पाटौदी निवासी चेतनराम ने अपने गांव के 36 कौम के मौजिज लोगों के साथ पुलिस उपाधीक्षक छुगसिंह सोढा को ज्ञापन दिया. पुलिस थाना पचपदरा में जल्द से जल्द कार्रवाई करवाने की मांग की.

बाड़मेंर में मृत बेटी को न्याय दिलाने की मांग

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि मेरी बेटी खुशबू की शादी पाटोदी निवासी तीर्थराज के साथ 13 दिसंबर 2018 को हुई. पिता ने रिपोर्ट में बताया की बेटी को दहेज भी दिया. लेकिन बेटी के ससुराल वाले शादी के 1 महीने बाद से लगातार उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करने लगे. मेरी बेटी ने मुझे कई बार इस संबंध में बताया तो मैंने अपनी बेटी की सास को फोन पर समझाईश की.

यह भी पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019: एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच टक्कर

उन्होंने दहेज और पैसे देने की बात कही. मैंने अपनी बेटी को समझा कर दोबारा ससुराल भेजा. लेकिन उसका पति बेटी को प्रताड़ित करता था और हर दिन मेरी बेटी के साथ मारपीट कर मानसिक प्रताड़ना करता रहा. 16 अगस्त को मेरी बेटी को उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर जान से मारने की नियत से जिंदा जला दिया. इसके बाद शत प्रतिशत जल जाने के बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए औपचारिक रूप से पहले बालोतरा और फिर जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल ले गए. परिजनों को खबर तक नहीं दी गई. मेरी बेटी ने 17 अगस्त को सुबह दम तोड़ दिया. मामले में सभी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए है. इन सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मुकदमे की कार्रवाई को अतिशीघ्र करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details