बाड़मेर.जिला मुख्यालय में चल रही अंतर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को बाड़मेर एमबीसी कॉलेज की टीम ने बालोतरा को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.
बाड़मेर की टीम की कप्तान भावना डूडी की नाबाद 43 रन की शानदार पारी की बदौलत बाड़मेर महज 4 ओवर में ही जीत गई. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में बुधवार को अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में बाड़मेर की एमबीसी गर्ल्स कॉलेज और बालोतरा की डीआरजे कॉलेज में फाइनल भिड़ंत हुई. पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी डीआरजे महाविद्यालय बालोतरा की टीम महज 62 रन बनाकर आल आउट हो गई. बालोतरा की टीम की कप्तानी ज्ञानवी कुमारी कर रही थी.