राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हृदयविदारक: आग में घिरी बच्ची चीखती-चिल्लाती रही, पुकार सुनने वाले पहुंचे तब तक... - barmer latest hindi news

बाखासर थाना क्षेत्र के सूजों का निवांण गांव में बालिका को साथ लेकर व्यक्ति के खुद को आग लगाने की विभत्स घटना ने सबके दिल को झकझोर दिया. इस दर्दनाक घटना में दोनों जिंदा जल गए. बच्ची चीखती रही, चिल्लाती रही. जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक वह जलकर भस्म हो चुकी थी.

barmer fire burned alive case latest update, barmer crime news
बाड़मेर में विभत्स घटना...

By

Published : Dec 12, 2020, 1:43 PM IST

बाड़मेर. बाखासर थाना क्षेत्र के सूजों का निवांण गांव में बालिका को साथ लेकर व्यक्ति के खुद को आग लगाने की विभत्स घटना ने सबके दिल को झकझोर दिया. इस दर्दनाक घटना में दोनों जिंदा जल गए. बच्ची चीखती रही, चिल्लाती रही. जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक वह जलकर भस्म हो चुकी थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था...

यह भी पढ़ें:बाड़मेर में पाक नागरिक ने 10 साल की मासूम के साथ खुद को ज़िंदा जलाया, तांत्रिक होने का शक

वह नाबालिग बालिका की राह में घात लगाकर बैठा था. जैसे ही बालिका वहां से गुजरी, सनकी व्यक्ति उसके साथ गड्ढ़े में कूद गया और आग लगा दी. पुलिस उप अधीक्षक नारायणसिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि सूजों का निवांण क्षेत्र में 40 वर्षीय कस्तूराम ने राह चलती नाबालिग मासूम को गड्ढ़े में धकेल कर साथ ही खुद भी गड्ढ़े में कूद गया और आग लगा दी, जिससे दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:अलवर: एक दिन में तीन शव मिलने से सनसनी, सूर्य नगर में धड़ से अलग मिला सर

पहले से ही थी तैयारी

पुलिस ने बताया कि किस्तूराराम खेतों में मजदूरी करने आया हुआ था. जहां इसने पहले से करीब पांच फीट खाई खोदकर उसमें घासफूस डाल रखी थी और पेट्रोल की बोतल रखी हुई थी. जैसे ही आठ वर्षीय बालिका यहां से गुजरी, किस्तूराम ने उसे पकड़कर गड्ढ़े में धकेल दिया. बच्ची के चीखने चिल्लाने पर एक अन्य बालिका वहां पहुंची और घटना के बारे मंे ग्रामीणों को जानकारी दी. लेकिन, ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही दोनों जिंदा जल गए थे. डीवाईएसपी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बालिका के पिता की पुलिस मंे रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details