बाड़मेर. बाखासर थाना क्षेत्र के सूजों का निवांण गांव में बालिका को साथ लेकर व्यक्ति के खुद को आग लगाने की विभत्स घटना ने सबके दिल को झकझोर दिया. इस दर्दनाक घटना में दोनों जिंदा जल गए. बच्ची चीखती रही, चिल्लाती रही. जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक वह जलकर भस्म हो चुकी थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर में पाक नागरिक ने 10 साल की मासूम के साथ खुद को ज़िंदा जलाया, तांत्रिक होने का शक
वह नाबालिग बालिका की राह में घात लगाकर बैठा था. जैसे ही बालिका वहां से गुजरी, सनकी व्यक्ति उसके साथ गड्ढ़े में कूद गया और आग लगा दी. पुलिस उप अधीक्षक नारायणसिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि सूजों का निवांण क्षेत्र में 40 वर्षीय कस्तूराम ने राह चलती नाबालिग मासूम को गड्ढ़े में धकेल कर साथ ही खुद भी गड्ढ़े में कूद गया और आग लगा दी, जिससे दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई.