बाड़मेर. मेडिकल कॉलेज छात्रा का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों (Student body handed over to relatives) को सौंप दिया है. मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कॉलेज के स्टूडेंट्स भावुक हो गए. सोमवार को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की MBBS सेकंड ईयर की स्टूडेंट सुनीता मीणा ने (Barmer Mabbs Student Suicide) गर्ल्स हॉस्टल के 2 नंबर रूम में सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद ग्रामीण थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था.
इस घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी गई. जिसके बाद मंगलवार को छात्रा के परिजन झुंझुनू से बाड़मेर पहुंचे. परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम हुआ. इस दौरान कॉलेज की और मृतका को पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कई छात्र-छात्राएं भावुक नजर आए.
परबतसिंह , थानाधिकारी , ग्रामीण थाना बाड़मेर पढ़ें- suicide in barmer: मेडिकल कॉलेज में MBBS सेकंड ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
ग्रामीण थाना पुलिस के परबतसिंह ने बताया कि सोमवार को मेडिकल कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा सुनीता मीणा खेतडी झुंझुनू निवासी ने कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर इस घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी गई जिसके बाद मंगलवार को छात्रा के परिजन झुंझुनू से बाड़मेर पहुंचे हैं. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं छात्रा के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है.
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया अभी तक परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स अपनी सहपाठी सुनीता मीणा को पुष्पांजलि अर्पित की. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में शोक की लहर छाई हुई है.