राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : ट्रक चालक को कार में बंधक बनाकर लूटा लाखों का पान मसाला - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर के बालोतरा में शनिवार को कुछ अज्ञात आरोपियों ने ट्रक से लाखों के गुटखा की लूट को अंजाम दिया. साथ ही घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को वहां छोड़ दिया. वहीं पचपदरा थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने टीम गठित कर जांच को शुरू कर दी है.

accused arrested driver in car, ट्रक से लूटा लाखों रुपये का पान मसाला

By

Published : Nov 17, 2019, 1:01 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के पचपदरा थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां कुछ आरोपियों ने ट्रक को सूनसान स्थान पर ले जाकर लाखों का गुटखा पार किया गया. वहीं यह घटना ट्रक ड्राइवर को कार में बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया. लुटेरों ने नेशनल हाइवे पर ट्रक को लूटने के बाद ट्रक ड्राइवर को वहां छोड़ दिया.

लूटा लाखों का पान मसाला

वहीं घटना का पता चलते ही पचपदरा थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने टीम गठित कर जांच को शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जोधपुर बालोतरा रॉड पर शनिवार को अज्ञात लोगों ने ट्रक में भरा पान मसाला लूट लिया और बाद में ट्रक और उसके चालक की वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए. इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई हैं.

पचपदरा थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि ट्रक चालक तवरपाल सिंह ने पुलिस को जानकारी में देते हुए कहा कि वह जोधपुर भवानी ट्रेडर्स का ट्रक चालक हैं. शनिवार को जोधपुर से ट्रक में पान मसाला के 112 कार्टून भर कर रवाना हुआ था. वहीं पचपदरा के पास कुड़ी में सामने आ रही कार के चालक ने ट्रक के सामने अपनी कार को खड़ा कर दिया और ट्रक से नीचे उतर कर पूछताछ की, तो कार में बैठे लोगों ने उसे जबरन उठाकर कार में बैठा दिया.

पढ़ेंः चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प, फायरिंग में लगी एक व्यक्ति को गोली

बाद में उसके बाद आंखों पर पट्टी बांधकर उसे लेकर रवाना हो गए. साथ ही उनके साथ जो लोग थे. उन्होंने ट्रक को पीछे लाया और दो घंटे से अधिक समय तक कार में बैठाकर उसे घुमाते रहे. उसके बाद उसे एक स्थान पर छोड़कर भाग गए. इस दौरन उसका मोबाइल भी ले गए. कुछ देर जाने के बाद ट्रक खड़ा नजर आया. पास में पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में रखा पान मसाला के कार्टून गायब मिले. ऐसे में दूर जाने के बाद एक होटल पर पहुंचा और पुलिस को इसकी मोबाइल से सूचना दी. थानाधिकारी ने कहा कि पुलिस की ओर से मामले को दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details