बाड़मेर. बाड़मेर में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. पुलिस पूरी मुस्तैदी से लोगों से लॉकडाउन की पालना करवाने में लगी है. इसी के चलते बिना काम के वाहनों पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को 21 दिनों तक लोग डाउन कर लोगों को घरों में ही रहने के आदेश दिए हैं. इसके बाद से ही लोग अपने घरों में है. जिसके चलते गली बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं बाड़मेर मे लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. हालांकि बाड़मेर में जरूरत के सामान की दुकानें खुली होने के कारण कुछ लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों मे आ जा रहे है. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार शहर का निरीक्षण कर हालातों का जायजा ले रहे हैं. इसी के साथ पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बिना काम घूमने वाले 118 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 23000 रुपये का जुर्माना वसूल किया है. वहीं 23 वाहनों को जब्त भी किया है.