राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: निकाय चुनाव में निर्दलीय और बागी बिगाड़ सकते हैं बीजेपी और कांग्रेस का गणित - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर निकाय चुनाव के चलते इन दिनों नामांकन प्रक्रिया पूरी होने और चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद अब प्रत्याशियों ने सियासी मैदान में ताल ठोक दी है. इतना ही नहीं मान-मनुहार के बाद भी कई निर्दलीय मैदान में अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव मैदान में है. इनमें से कई बागी और निर्दलीय भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों का गणित भी बिगाड़ सकते हैं.

Barmer Local Body Election, बाड़मेर निकाय चुनाव, बाड़मेर न्यूज, Barmer News

By

Published : Nov 11, 2019, 3:30 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में इन दिनों खासी हलचल है. वहीं चुनाव प्रचार में कांग्रेस व बीजेपी दोनों ने अपनी ताकत झोंक दी है. लेकिन, कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के लिए इस समय निर्दलीय सबसे बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं. जिनसे कि समीकरण बिगड़ने का अंदेशा दोनों दलों के उम्मीदवारों को हैं. वर्तमान में नगर निकाय चुनाव में बाड़मेर में कुल 149 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें बताया जा रहा है कि 53 प्रत्याशी बीजेपी से है तो वहीं कांग्रेस के 52 प्रत्याशी है तो बसपा के दो प्रत्याशी है. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या करीबन 40 बताई जा रही है.

बाड़मेर : निकाय चुनाव में निर्दलीय और बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा और कांग्रेस का गणित

इस बार सियासी मुकाबला भी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि इससे पहले चुनावों में बाड़मेर में महज 40 वार्ड होते थे. लेकिन इस बार 15 वार्ड नए जुड़ गए हैं. जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उसका सबसे बड़ा कारण है कि 20 वार्ड ऐसे हैं जहां पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों की चिंता बढ़ा रखी है.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद : काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, 10 घायल

वर्तमान में बाड़मेर में कांग्रेस का बोर्ड है तो वहीं बीजेपी इस बार अपना 10 साल का वनवास खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. लेकिन बीजेपी के कई प्रत्याशियों को टिकट ना मिलने पर वह निर्दलीय मैदान में आ गए है. जिसके चलते बीजेपी के लिए राह थोड़ी आसान नजर नहीं आ रही.

यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार

वहीं कांग्रेस का भी हाल कुछ ऐसा ही है. कई कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगी थी, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिए तो वे निर्दलीय ताल ठोककर अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव परिणाम में किस तरीके से निर्दलीय दोनों पार्टियों का खेल बिगड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details