समदड़ी (बाड़मेर).समदड़ी कस्बे में मंगलवार को किसान मेले का आयोजन हुआ. इस मौके पर मेले का उद्घाटन करते हुए सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि आज के समय में किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा नई तकनीकों से निर्मित किए गए उपकरणों को कृषि कार्यों में उपयोग लेना चाहिए. वहीं बताया कि खेती में उन्नत तकनीकी का प्रयोग करके किसान कम खर्च में अधिक पैदावार ले सकते हैं. किसानों को कृषि अधिकारियों से समय-समय पर सम्पर्क खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी लेते रहना चाहिए. इस मौके पर वर्षा के जल को सहेजने की भी बात कही.
पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी व जिला परिषद् सदस्य इन्दराम चौधरी ने कहा की किसानों को मेले में प्राप्त होने वाली नई तकनीकों को कृषि में काम लेने की बात पर बल दिया. मेले में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. प्रदीप पगारिया, हरदयाल चौधरी नाबार्ड के जिला प्रबंधक डॉ. डीके प्रजापति, डॉ. रामदेव सुतलिया जोधपुर, डॉ. लखमाराम डॉक्टर, समदड़ी केंद्र के प्रभारी केसी बैरवा, सहायक कृषि अधिकारी गणेशराम व लक्ष्मणसिंह सहित कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि में अधिक उपज लेने हेतु जैविक खाद उपयोग करने सहित यूरिया, डीएपी खाद के बारे में विस्तार से जानकारी दी.