राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मांगें नहीं माने पर करेंगे रेलवे ट्रैक जाम

भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल पूनिया ने शानिवार को बाड़मेर के किसानों के साथ जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं पूनिया का कहना है कि अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 19 दिसंबर को किसान  रेलवे ट्रैक जाम करेंगे.

भारतीय किसान संघ ज्ञापन,Bhartiya Kisan Union memorandum

By

Published : Nov 2, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:02 PM IST

बाड़मेर.भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल पूनिया ने किसानों के साथ मिलकर शानिवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया. इस दौरान पुनिया ने किसानों की समस्याओं को लेकर भी बात रखी. पूनिया ने मांगे न माने पर उग्र प्रदर्शन करने और बाड़मेर, भरतपुर जिले में रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है.

भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कर्ज माफी में अधिकांश किसान वंचित
पुनिया ने बताया कि गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई और दो लाख तक की कर्ज माफी पर आकर अटक गई है, लेकिन दो लाख कर्ज माफी में भी अधिकांश किसान वंचित है. उन्होंने कहा कि वर्ष खरीफ फसल का बीमा क्लेम भी अभी तक बाड़मेर के किसानों को नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है. साथही कहा कि सहकारी समितियों ने किसानों को ऋण देने को लेकर अघोषित रोक लगा रखी है. उन्होंने कहा कि किस कृषि कनेक्शन पर सरकार ने विद्युत दरें बढ़ा दी है वहीं कई समस्याओं को प्रदेश के किसानों काफी चिंतित है.

पढ़ेंः प्रदेश के मरीजों के लिए खुशखबरीः 108 एंबुलेंस की हड़ताल समाप्त

सरकार को 18 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम
पुनिया ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को चेताया जा चुका है, लेकिन सरकार के कानों तक जून नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ की ओर से सरकार को 18 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है. जिसमें सरकार को अपने किए वादों को पूरा कर किसानों की समस्या का समाधान करना होगा. अन्यथा प्रदेश के सैकड़ों किसान बाड़मेर भरतपुर समेत अन्य जिलों में उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और स्थानीय प्रशासन की होगी.

Last Updated : Nov 2, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details