बाड़मेर.भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल पूनिया ने किसानों के साथ मिलकर शानिवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया. इस दौरान पुनिया ने किसानों की समस्याओं को लेकर भी बात रखी. पूनिया ने मांगे न माने पर उग्र प्रदर्शन करने और बाड़मेर, भरतपुर जिले में रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है.
कर्ज माफी में अधिकांश किसान वंचित
पुनिया ने बताया कि गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई और दो लाख तक की कर्ज माफी पर आकर अटक गई है, लेकिन दो लाख कर्ज माफी में भी अधिकांश किसान वंचित है. उन्होंने कहा कि वर्ष खरीफ फसल का बीमा क्लेम भी अभी तक बाड़मेर के किसानों को नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है. साथही कहा कि सहकारी समितियों ने किसानों को ऋण देने को लेकर अघोषित रोक लगा रखी है. उन्होंने कहा कि किस कृषि कनेक्शन पर सरकार ने विद्युत दरें बढ़ा दी है वहीं कई समस्याओं को प्रदेश के किसानों काफी चिंतित है.