सिवाना (बाड़मेर). छात्र संघ चुनाव 2019 के परिणामों में बुधवार को राजकीय वीर नारायण परमार महाविद्यालय सिवाना से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी गोबाराम ने 145 मत प्राप्त कर जीत हासिल की.
छात्र संघ चुनाव 2019ः सिवाना के राजकीय कॉलेज में अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय ने मारी बाजी
बाड़मेर जिले के सिवाना उपखण्ड के राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के आए नतीजों में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी गोबाराम विजय रहा. वहीं पैनल में अन्य पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवार प्रत्याशी विजय रहे.
पढ़ेंःबाड़मेर: बारिश में भी एबीवीपी ने मनाया जीत का जश्न, ढ़ोल नगाड़ों के साथ जमकर नाचे युवा
वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरुण कुमार ने 136 मत प्राप्त किये. एनएसयूआई के ही उम्मीदवार रुघाराम को 133 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई प्रत्याशी कमलेश कुमार को 277 मत प्राप्त कर विजय रहा. वहीं एबीवीपी के प्रत्याशी विक्रम सिंह को 139 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद पर एनएसयूआई के गौतमसिंह ने 219 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. एबीवीपी के जगदीश कुमार को 201 मत प्राप्त हुए. जीत के बाद अध्यक्ष गोबाराम ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं तथा अपने कार्यकर्ताओं को दिया.