बालोतरा (बाड़मेर).अपने दो दिवसीय दौरे पर बालोतरा पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में जो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनी है वो पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना ने सार्वजनिक तौर पर 50-50 के फार्मूले पर बात की, दोनों बात पर कायम नहीं रहे.
वहीं राज्यपाल ने भाजपा को 7 दिन, शिवसेना को 1 दिन और एनसीपी को 1 दिन देकर राष्ट्रपति शासन लगा दिया. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के मध्य कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और सैद्धांतिक आधार पर सहमति बनी है. आपातकालीन अधिकारों के तहत बिना मंत्री मण्डल की बैठक कर आधी रात को राष्ट्रपति शासन हटाया और अजित पवार के साथ शपथ ली. ये सारी घटना संदेह के घेरे में हैं.