राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बोले हरीश चौधरी, कांग्रेस पार्टी के लिए देश पहले, राजनीति बाद में - Revenue Minister

दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर जिले के बालोतरा पहुंचे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पचपदरा रोड स्थित अपने निवास पर जन सुनवाई की. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने राजस्व मंत्री को समस्याओं से अवगत करवाया. जहां उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करते हुए जल्द निराकरण की बात कही.

Revenue minister said, country is first politics for Congress party later, barmer news, बाड़मेर न्यूज
राजस्व मंत्री बोले कांग्रेस पार्टी के लिए देश पहले राजनीति बाद में

By

Published : Nov 30, 2019, 11:17 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).अपने दो दिवसीय दौरे पर बालोतरा पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में जो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनी है वो पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना ने सार्वजनिक तौर पर 50-50 के फार्मूले पर बात की, दोनों बात पर कायम नहीं रहे.

राजस्व मंत्री बोले कांग्रेस पार्टी के लिए देश पहले राजनीति बाद में

वहीं राज्यपाल ने भाजपा को 7 दिन, शिवसेना को 1 दिन और एनसीपी को 1 दिन देकर राष्ट्रपति शासन लगा दिया. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के मध्य कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और सैद्धांतिक आधार पर सहमति बनी है. आपातकालीन अधिकारों के तहत बिना मंत्री मण्डल की बैठक कर आधी रात को राष्ट्रपति शासन हटाया और अजित पवार के साथ शपथ ली. ये सारी घटना संदेह के घेरे में हैं.

पढ़ेंःदेश की अर्थव्यवस्था गिरने पर मंत्री ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- जीडीपी का आंकड़ा 4.5 जो चिंता का विषय

वहीं महाराष्ट्र की जनता में आक्रोश था, तीनों दलों की सहमति के बाद सरकार बनी हैं. महाराष्ट्र के विकास को लेकर सरकार बनी है और उसकी शपथ ली गई. सबसे बड़ी चुनौती है कि आर्थिक तौर पर जो हिंदुस्तान खोखला हुआ है, अब उसको विकास से आगे बढ़ाना हैं. उसके लिए हमनें फैसला लेकर सरकार बनाई हैं. भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के सरकार बनाई और पीठ में छूरा घोंपने का काम किया. कांग्रेस की नीति और नियति में कोई खोट नही हैं. कांग्रेस पार्टी के लिए देश पहले राजनीति बाद में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details