राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को पहली बार मिला स्मार्ट ID कार्ड - I Card Barcode

बाड़मेर के श्री मुल्तान मल भीख चंद छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में सोमवार को छात्राओं को उनके आई कार्ड वितरण किए गए. बाड़मेर के इस महाविद्यालय में पहली बार कोड वाले स्मार्ट आई कार्ड वितरण किए गए.

Girls get ID card, छात्राओं को मिले आईडी कार्ड, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Aug 19, 2019, 5:39 PM IST

बाड़मेर. जिलें में सोमवार को श्री मुल्तान मल भीख चंद छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को उनके आई कार्ड वितरण किए गए. अब तक कागज के परिचय पत्र की परिपाटी को बदलते हुए इस बार महाविद्यालय में स्मार्ट आई कार्ड वितरण किए गए.

छात्राओं को पहली बार मिले स्मार्ट आई कार्ड

यह आई कार्ड बारकोड के साथ हैं. जिसके चलते इन आई कार्ड की डुप्लीकेट आईडी बनना बिल्कुल संभव नहीं है. वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय में बिना आई कार्ड के छात्रओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. छात्राओं में स्मार्ट कार्ड मिलने से उत्साह नजर आया. छात्राओं के मुताबिक पहले मिलने वाले कागज के परिचय पत्र खराब हो जाते थे और फट भी जाते थे. लेकिन अब स्मार्ट आई कार्ड बहुत अच्छे हैं. इनको हर रोज पहनकर कॉलेज आएंगी.

पढ़ेंःमहिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज का पर्व

कॉलेज प्राचार्य डॉ हुकमा राम सुथार ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने सभी कॉलेज को विद्यार्थियों के आई कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे. लेकिन हमारे कॉलेज में कागज के परिचय पत्र की परिपाटी को बदलकर सभी छात्राओं के स्मार्ट आई कार्ड बनाए गए हैं. यह आई कार्ड बारकोड के साथ है. जिसके चलते इन आई कार्ड की डुप्लीकेसी बिल्कुल संभव नहीं है. आगामी छात्र संघ चुनावों से पहले छात्रों को मिले स्मार्ट आई कार्ड से जहां कॉलेज में अनुशासन का माहौल और प्रबल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details