बाड़मेर. जिलें में सोमवार को श्री मुल्तान मल भीख चंद छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को उनके आई कार्ड वितरण किए गए. अब तक कागज के परिचय पत्र की परिपाटी को बदलते हुए इस बार महाविद्यालय में स्मार्ट आई कार्ड वितरण किए गए.
यह आई कार्ड बारकोड के साथ हैं. जिसके चलते इन आई कार्ड की डुप्लीकेट आईडी बनना बिल्कुल संभव नहीं है. वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय में बिना आई कार्ड के छात्रओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. छात्राओं में स्मार्ट कार्ड मिलने से उत्साह नजर आया. छात्राओं के मुताबिक पहले मिलने वाले कागज के परिचय पत्र खराब हो जाते थे और फट भी जाते थे. लेकिन अब स्मार्ट आई कार्ड बहुत अच्छे हैं. इनको हर रोज पहनकर कॉलेज आएंगी.