राजस्थान

rajasthan

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बनी बाड़मेर गर्ल्स कॉलेज की टीम

By

Published : Jan 17, 2020, 9:45 PM IST

बाड़मेर की बेटियों ने महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय खिताब हासिल करते हुए शहर व जिले का नाम गौरवान्वित किया है. प्रदेश स्तर पर विजयी रहने के बाद टीम के यहां लौटने पर कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया.

Barmer Girls College team winner in state level cricket competition, state level girls cricket competition, barmer state level cricket team, बाड़मेर की टीम राज्य स्तर पर विजेता, बाड़मेर न्यूज
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बनीं बाड़मेर गर्ल्स कॉलेज की टीम

बाड़मेर. अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में अर्जुन दृष्टि कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जोधपुर संभाग का प्रतिनिधित्व कर रही एमबीसी राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय बाड़मेर की टीम विजेता रही. टीम के राज्य स्तर पर विजेता रहने पर कॉलेज की ओर से पूरी टीम का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया.

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बनीं बाड़मेर गर्ल्स कॉलेज की टीम

बाड़मेर की बेटियों ने अजमेर में इतिहास रचा है. बाड़मेर के खेल इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि राज्य स्तरीय टीम का नेतृत्व बाड़मेर की एमबीसी पीजी गर्ल्स कॉलेज की टीम ने किया. अजमेर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय राजकीय कन्या क्रिकेट प्रतियोगिता में बाड़मेर की एमबीसी पीजी गर्ल्स कॉलेज की टीम राज्य की सिरमौर बनी. बाड़मेर गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने बाड़मेर का नाम एक बार फिर से गर्व से ऊंचा किया है.

यह भी पढ़ें : बाड़मेर: 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, क्रिकेट मैच से हुआ आगाज

इस क्रिकेट टीम का नेतृत्व भावना डूडी ने किया. अपनी सफलता के बाद बाड़मेर की बेटियां बेहद खुश नजर आई. वहीं इनके यहां लौटने पर कॉलेज की ओर से स्वागत किया गया. कॉलेज प्राचार्य के मुताबिक इन बेटियों की जीत का यह गौरवमयी क्षण है. बाड़मेर टीम के साथ सरिता ने टीम मैनेजर की भूमिका निभाई. कॉलेज में टीम मैनेजर सहित पूरी टीम का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर खेल प्रभारी गायत्री, डायालाल सांखला, घनश्याम, बिट्टू, सूरज प्रकाश सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details