राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर गैंगरेप मामलाः बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष की फटकार के बाद चेते अधिकारी, पीड़िता को कॉटेज वार्ड में किया शिफ्ट - case of gangrape by kidnapping a minor in Barmer

बाड़मेर में नबालिग का अपहरण कर गैंगरेप के मामले में गुरुवार को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पीड़िता से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीड़िता को जनरल वार्ड में रखे जाने को लेकर नाराजगी जताई. जिसके बाद अधिकारियों ने पीड़िता को कॉटेज वार्ड में शिफ्ट किया.

case of gangrape by kidnapping a minor in Barmer, Sangeeta Beniwal
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल

By

Published : Oct 8, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 9:32 PM IST

बाड़मेर. जिले में मंगलवार को हुए गैंगरेप के मामले में गुरुवार को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. इस दौरान बेनीवाल ने पीड़ित के परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही वर्तमान में पीड़िता की पढ़ाई के साथ ही भविष्य के बारे में भी परिवार से पूरा फीडबैक लिया.

संगीता बेनीवाल ने पीड़िता से की मुलाकात

संगीता बेनीवाल ने आश्वासन दिया कि सरकार पूरी तरीके से पीड़िता और उसके परिवार की भविष्य में मदद करेगी. बेनीवाल ने पीड़िता को जनरल वार्ड में शिफ्ट करने को लेकर नाराजगी जताई. इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर वर्तमान हालातों की जानकारी ली.

पढ़ें-बाड़मेर गैंगरेप में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उससे वे संतुष्ट हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की पूरी तरीके से तफ्तीश कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है.

संगीता बेनीवाल ने कहा कि जिस तरीके से पीड़िता को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है, वह नियमों के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि पीड़िता को अलग वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद संगीता बेनीवाल मौका स्थिति देखने के लिए पीड़िता के गांव रवाना हो गई.

फटकार के बाद हरकत में आए अधिकारी

संगीता बेनीवाल की फटकार के बाद अधिकारी हरकत में आए और पीड़िता को जिला अस्पताल के कॉटेज वार्ड में शिफ्ट किया गया. वहीं, अब पीड़िता का कॉटेज वार्ड में उपचार चल रहा है.

क्या है पूरा मामला...

बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम लड़की के घरवाले मतदान करने गए थे, तभी गांव के ही दो युवकों ने घर पर अकेली 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर लिया. अपराधी लड़की को बाइक पर बिठाकर घर से दूर ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली.

पीड़िता के परिजन जब मतदान कर घर वापस लौटे तो लड़की घर पर नहीं थी. जिसके बाद परिजनों ने लड़की को ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली. देर शाम बालिका गांव के स्कूल के पास अचेत अवस्था में मिली. जिस पर परिजनों ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी.

Last Updated : Oct 8, 2020, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details