राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बिना नोटिस कंपनी से बाहर निकाले जाने पर कर्मचारियों ने विंस्पायर कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन

रेलवे के अधीन विंस्पायर कंपनी के कर्मचारियों ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन में कंपनी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के कंपनी से बाहर निकाले जाने पर किया गया है. बता दें कि कंपनी ने कर्मचारियों को 4 साल के एग्रीमेंट पर रखा था.

By

Published : Oct 15, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:24 AM IST

विंस्पायर कंपनी, Winspire Company

बाड़मेर.रेलवे के अधीन विंस्पायर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस काम से हटाए जाने पर कर्मचारियों ने मंगलवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने आरपीएफ थाने में इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की.

कर्मचारियों का विंस्पायर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

क्यों मचा है बवंडर

असल में विंस्पायर नाम की एक कंपनी है. जो बाड़मेर रेलवे के अधीन है. विंस्पायर कंपनी ने काम करने के लिए कुछ कर्मचारियों को काम पर रखा था. जिसके लिए कंपनी ने कर्मचारियों को 4 साल के एग्रीमेंट पर रखा था, लेकिन अचानक कंपनी ने 3 महीने में ही बिना किसी नोटिस के कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया. जिसको लेकर ही यह बवाल मचा हुआ है.

पढ़ें. मिसेज इंडिया स्पर्धा में फर्स्ट रनरअप रही सिद्धिशा पहुंची जयपुर, कहा- मुझसे ज्यादा उत्साहित थी फैमिली

कंपनी केकर्मचारियों ने क्या बताया

ईटीवी भारत से बात करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कंपनी की ओर से बकाया सैलरी, साथ ही अन्य भुगतान की राशि नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें उनकी बकाया सैलरी और अन्य भुगतान नहीं मिल जाते हैं तब तक हम लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कंपनी में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों को भी काम नहीं करने देने की बात कही साथ ही मांग नहीं पूरी करने पर वह इस मामले को जोधपुर रेलवे अधिकारोयों तक अपनी बात को रखेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने उन्हें 4 साल के एग्रीमेंट पर नौकरी दी थी जिसके चलते उन्होंने अपने काम, धंधे छोड़कर कंपनी में आ गए, पर कंपनी ने उन्हें 3 महीनों में ही बिना किसी नोटिस के कार्यमुक्त कर दिया है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details