बाड़मेर.राजकीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक अधेड़ की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. वहीं परिजनों ने चिकित्सक पर मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
दरअसल, राजकीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक अधेड़ न परिजनों ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा को ज्ञापन दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने काफी देर तक मृतक के परिजनों से समझाइश कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह ने बताया कि नूतन पुरी गोस्वामी पुत्र किशनपुरी ने पुलिस को परिवाद सौंपकर बताया कि मेरे रिश्तेदार को सांस लेने में तकलीफ, उल्टी दस्त की शिकायत के चलते 7 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. जिसकी उपचार के अभाव में और चिकित्सकों की लापरवाही के चलते मौत हो गई.