बाड़मेर. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय जन सुनवाई की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील रहते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दौरान कई परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया.
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने परिवेदनाओं को लेकर पहुंची महिलाओं और बुजुर्गों को बिठाकर उनकी समस्याओं को धैर्य के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए और नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर में अवैध निर्माण और निर्माण कार्य के दौरान नियमों की अवहेलना की शिकायत पर आयुक्त को निर्देशित किया. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे निर्माण स्वीकृति के बाद निर्माण क्षेत्र पर नियमों की पालना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आमजन को परेशानी ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए और स्वीकृति अनुसार ही निर्माण हो यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माणों की शिकायत पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण शीघ्र ध्वस्त कर उचित कार्यवाही की जाए.
यह भी पढ़ें.महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर बोले दिलावर, कहा- राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को भी करें गिरफ्तार
इस दौरान अवैध खनन की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने विभाग को स्वीकृत लीजों के बारे में संबंधित उपखंड अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए. इस क्षेत्र से बाहर खनन ना हो, इसके लिए सीमांकन करने को कहा. उन्होंने लीज क्षेत्र से बाहर खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. विश्राम मीणा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों की ओर से उपखंड तहसील और ब्लॉक स्तर पर प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओ में गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए. साथ ही परिवारों को निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराए. जिससे उन्हें जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़े. जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष विभिन्न जनसमस्याओं से जुड़ी करीब 65 परिवेदना प्रस्तुत की गई.
श्री क्षत्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन