राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने दिलाई अधिकारियों और कर्मचारीयों को मतदान की शपथ - rajasthan news

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई. जिला कलेक्टर ने कार्यालय के बाहर अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर शपथ दिलाई.

Barmer District Collector, बाड़मेर जिला कलेक्टर
बाड़मेर कलेक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ

By

Published : Jan 24, 2020, 7:14 PM IST

बाड़मेर. शुक्रवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अपने कार्यालय के बाहर अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करे. देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर सभी निर्वाचनओं में अपने मताधिकार का उपयोग करें.

बाड़मेर कलेक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ

पढ़ें- याद आए नेताजी : सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बहरोड़ में सामूहिक राष्ट्रीय गान

इसी के साथ उन्होंने विभागीय कार्मिकों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. जिला कलेक्टर अंशदीप ने सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details