राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: जिला कलेक्टर ने सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग में टॉपर प्रकाश का किया अभिनंदन

बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने गुरुवार को सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग में प्रदेश में टॉपर रहे प्रकाश फुलवरिया का माला और साफा पहना कर अभिनंदन किया और बधाई दी. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने प्रकाश फुलवरिया का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती.

कलेक्टर विश्राम मीणा, प्रकाश फुलवरिया, Barmer News
बाड़मेर जिला कलेक्टर ने टॉपर प्रकाश का किया अभिनंदन

By

Published : Jul 23, 2020, 10:24 PM IST

बाड़मेर.जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने गुरुवार को सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग में प्रदेश में टॉपर रहे प्रकाश फुलवरिया का अभिनंदन किया. उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा के साथ प्रकाश फुलवरिया और उनके बड़े भाई श्रवण कुमार को साफा पहनाया और माल्यार्पण किया.

इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने प्रकाश फुलवरिया का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रकाश के बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रकाश जैसे होनहार छात्रों से दूसरे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने टॉपर प्रकाश का किया अभिनंदन

पढ़ें:राजस्थानियों की तो इम्युनिटी पावर सही और कांग्रेस की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है: सतीश पूनिया

जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रकाश ने बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि के लिए देश के कई इलाकों से बधाइयां मिल रही है. वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकाश फुलवरिया की इस उपलब्धि से बाड़मेर जिला गौरवान्वित हुआ है.

इस दौरान प्रदेश में टॉप पर रहे प्रकाश फुलवरिया ने कहा कि बचपन से ही मेरा आईएएस ऑफिसर बनने का सपना है और आज मुझे एक आईएएस ऑफिसर से सम्मान मिला, जिसकी मुझे बेहद खुशी है. प्रकाश ने कहा कि जब से परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है, तभी से लगातार बधाइयां मिल रही है. लोगों का इतना प्यार मिल रहा है, जिसे देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है.

पढ़ें:क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

गौरतलब है कि मंगलवार को आरबीएससी ने 12वीं कक्षा के कला वर्ग के परीक्षा परिणाम घोषित किया है. इस परीक्षा में लोहारवा गांव के एक किसान के बेटे प्रकाश फुलवरिया ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश में टॉप किया है, जिसके बाद से ही पूरे जिले में खुशी का माहौल है. लगातार प्रकाश को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने अपने कार्यालय में प्रकाश फुलवरिया का अभिनंदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details