बाड़मेर. जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने शनिवार को अचेक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं जिला कलेक्टर ने शिशु वार्ड का निरीक्षण कर, वार्ड में खिड़कियों के टूटे शीशों को तुरंत लगाने के निर्देश दिए.
बता दें कि अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में शिशु वार्ड की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे. जिसकी वजह से इस कड़ाके की सर्दी में मासूमों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में भर्ती शिशु के परिजनों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस सर्दी में इन खिड़कियों की वजह से रात में बेहद ठंड लगती है. जिसकी वजह से बच्चे और बीमार हो जाते हैं.
बाड़मेर जिला कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण पढ़ें: उदयपुर: तीसरे दिन भी जारी है रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल, अस्पताल प्रबंधन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
वहीं टूटी हुई खिड़कियों के चलते उन्होंने खुद ही शीशों की जगह चादर या फिर कागज के गत्ते लगाकर सर्दी को रोकने का जतन किया है. ताकि उनके बच्चे और बीमार ना पड़ें. बता दें कि इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद ही जिला प्रशासन हरकत में आया.
जिला कलेक्टर ने नवजात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन और बिजली की सप्लाई और अन्य चिकित्सक सुविधाओं का भी जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि यहां व्यवस्थाएं ठीक हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के शिशु वार्ड में कमी मिली है, शिशु वार्ड के खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं. जिन्हें ठीक करने के निर्देश दे दिए गए हैं.