राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: डिस्कॉम ने काटा पीजी कॉलेज का बिजली कनेक्शन, ढाई लाख है बकाया - पीजी कॉलेज

बाड़मेर के राजकीय पीजी महाविद्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जिसकी वजह से कंप्यूटर और अन्य उपकरण ठप हो गए हैं. कॉलेज प्रशासन का दावा है कि जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव के वक्त बिजली का उपयोग किया था, जिसका भुगतान बकाया है.

Barmer news, PG college, बाड़मेर समाचार, बिजली कनेक्शन

By

Published : Nov 21, 2019, 8:01 PM IST

बाड़मेर. जिले के राजकीय पीजी महाविद्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जिसकी वजह से कंप्यूटर और अन्य उपकरण ठप हो गए हैं. कॉलेज प्रशासन का दावा है कि जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव के वक्त बिजली का उपयोग किया था, जिसका भुगतान बकाया है. साथ ही कॉलेज की ओर से नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान किया जाता रहा है.

डिस्कॉम ने पीजी कॉलेज का काटा बिजली कनेक्शन

बता दें कि पीजी कॉलेज का करीबन 2 लाख 50 हजार का विद्युत बिल लंबे समय से बकाया चल रहा है. जिसको लेकर डिस्कॉम ने कई बार नोटिस भी जारी किया और विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की चेतावनी भी दी, लेकिन इसके बावजूद भी विद्युत बिल जमा नहीं हो पाया और डिस्कॉम ने पीजी कॉलेज का विद्युत कनेक्शन काट दिया.

वहीं कॉलेज के प्राचार्य मनोहर लाल गर्ग ने बताया कि कॉलेज प्रशासन नियमित रूप से विद्युत बिल भरता रहा है, लेकिन निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीजी कॉलेज जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीनस्थ था और चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही विद्युत का जो उपभोग हुआ उसी का बिल बकाया चल रहा है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेरः सभापति पद को लेकर सियासी घमासान में भाजपा से सुमित्रा जैन ने दाखिल किया नामांकन

प्राचार्य के अनुसार बिजली का बकाया बिल होने के चलते पीजी कॉलेज के प्राचार्य पांचाराम चौधरी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को पूरे मामले से अवगत करवाया जा चुका था, लेकिन विद्युत बिल नहीं भरे जाने की वजह से कॉलेज प्रशासन को कोई सूचना दिए बिना ही डिस्कॉम ने पीजी कॉलेज का विद्युत कनेक्शन काट दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल डिस्कॉम ने कॉलेज को स्थाई कनेक्शन दे दिया है. वहीं जल्द ही इस मामले के निस्तारण को लेकर कॉलेज प्रशासन, जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details