राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कहीं भी 'टिड्डी' दिखाई पड़े तो इन नंबरों पर फोन करें - बाड़मेर की ताजा खबर

बाड़मेर में पिछले कई सालों से अकाल का साया मंडरा रहा है. लेकिन टिड्डी हमले के बाद अब किसानों का चिंता सता रही है कि कहीं उनकी अच्छी फसल टिड्डी चट नहीं कर जाए.

locust attack on barmer, बाड़मेर की ताजा खबर

By

Published : Sep 21, 2019, 1:09 PM IST

बाड़मेर.जिले में पिछले कई सालों से अकाल का साया मंडरा रहा है. इस बार अच्छी बारिश के बाद जिले के कई इलाकों में अच्छी फसलें लहरा रही है. इस बीच फसलों पर लगातार टिड्डी के हमले बढ़ रहे हैं. ऐसे में किसानों को चिंता खाए जा रही हैं कि कहीं इस बार उनकी मेहनत टीड्डी चट ना कर जाए.

बाड़मेर में फिर बढ़ा टिड्डी का खतरा

अच्छी बारिश के बाद जिले के कई इलाकों में अच्छी फसलें लहरा रही है. जहां पर कई सालों तक अकाल के हालात ही रहे हैं. इस बार हुई अच्छी बरसात से किसानों को उम्मीद है कि पशुधन के लिए चारा खूब हो जाएगा. इस उम्मीद के बीच के टिड्डी बढ़ते हमलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. टिड्डी के हमले लगातार हो रहे हैं ऐसे में फसली इलाकों में टिड्डी पहुंचने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

हालांकि टिड्डी नियंत्रण विभाग कोशिश कर रहा है. बाड़मेर में मई महीने से टिड्डी का हमला शुरू हुआ था. इसका असर नवंबर-दिसंबर तक माना जाता है. इसी दौरान जब फसल पूरी तरह से तैयार है तो किसानों को चिंता खाए जा रही है कि कहीं इस बार अच्छी फसल टिड्डी चट ना कर जाए.

पढ़ें: मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों में जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'

जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि परिवेक्षकों प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. राज्य सरकार की ओर से टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानों को अधिकतम 2 हेक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव के लिए 50 फीसदी अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध कराया जा रहा है. इधर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: राजस्थान में हो सकते हैं महापौर और सभापतियों के इन डायरेक्ट इलेक्शन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानों को कीटनाशक 50 फीसदी की छूट पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. जिसके तहत किसान संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से परमिट प्राप्त करने के बाद नजदीकी क्रय-विक्रय सहकारी समिति ग्राम सेवा सहकारी समिति निजी विक्रेता से यह कीटनाशक खरीद सकते हैं.

टिड्डी नियंत्रण कक्ष में सूचना दें

बाड़मेर जिले में कहीं पर भी टीड्डी दल दिखाई देने पर टीड्डी नियंत्रण कक्ष 02982-220045, 9461520342,9414607764, 9866426615, 9443672131, 9461965383 पर सूचना दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details