बाड़मेर. राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर को सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. बाड़मेर जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए.
वहीं, रात 9 बजे से बाद खुलने वाली दुकानों पर भी चालान काटने और सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए. इसी को लेकर बाड़मेर पुलिस और प्रशासन अमला एक बार फिर बाजारों में गस्त करता हुआ नजर आया. रविवार को बाड़मेर डीवाईएसपी महावीर प्रसाद और तहसीलदार, एसडीएम सहित कई आला अधिकारी गस्त करते नजर आए. रात 9 बजे के बाद खुली दुकानों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई हुई. जिला कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें और मास्क आवश्यक पहने और अनावश्यक बाजारों में भीड़ ना करें.