बाड़मेर.नगर निकाय चुनाव को लेकर अंतिम दिन मंगलवार को 12 बजे तक कांग्रेस और बीजेपी की ओर से सार्वजनिक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस बात की जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान और बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. इस दौरान 55 वार्ड में से 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. साथ ही बताया कि कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को सपोर्ट किया जाएगा.
कांग्रेस ने 55 वार्ड में से 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की फतेह खान ने बताया कि जिस तरीके से हमने अपनी रणनीति बनाई थी. उसके तहत सबसे पहले तीन-तीन प्रत्याशियों के पैनल तैयार किए गए. जिसके बाद सर्वे करवाया जो जिताऊ उम्मीदवार था. उसका नाम हमने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा. जिसे अप्रूव होने के बाद वापस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 53 नामों की सूची को सार्वजनिक तौर पर जारी किया है.
ये पढेंः प्रियंका के फोन टैपिंग पर बोले गहलोत- बनना चाहिए कमीशन, जिससे पता चले किन-किन नेताओं के फोन टैप हुए
नामांकन के अंतिम दिन उमड़ा प्रत्याशियों का हुजूम
बालोतरा नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए मंगलवार को प्रत्याशियों का हुजूम देखने को मिला. नामांकन के लिए उपखण्ड कार्यालय पहुंचने वाले प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में नजर आए. नामांकन का अंतिम दिन होने से उपखण्ड कार्यालय व उसके बाहर नामांकन के लिए पहुंचने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई. साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम गए.
नामांकन के अंतिम दिन उमड़ा प्रत्याशियों का हुजूम बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर मुख्य राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. बहुत सारे प्रत्याशियों ने बिना किसी चुनाव चिन्ह के अपना पर्चा दाखिल किया है. भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं की गई है. मंगलवार को नामांकन का आखरी दिन है भाजपा और कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं, उनका कहना है कि यदि हमें टिकट नहीं मिला तो हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि हमें हमारे वार्ड का पूरा समर्थन हमे मिल रहा हैं. वर्तमान पार्षद नरेश कुमार ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार है एक बार फिर से सभापति बनाएंगे. वार्डवासियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा हैं, वहीं शहर में भी लोगों की रुचि को देखा जा सकता है.