बाड़मेर. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है. बाड़मेर भी इससे अछूता नहीं है. जिले में कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक यह आंकड़ा करीब 3200 तक पहुंच चुका है, लेकिन लोगों में इस महामारी के प्रति जरा भी भय नजर नहीं आ रहा है और कोरोना को हल्के में ले रहे है. इन दिनों बाड़मेर में कई एकेडमी और संस्थाओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन करके कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. इसकी भनक जिला प्रशासन को लगने पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में किसी प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की अनुमति नहीं है और बिना कोरोना वायरस के अनुरूप खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर आयोजकों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिल रही है कि कुछ एकेडमी संचालकों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होने की बात सामने आई है. इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.