सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के मोतीसरा ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. कलेक्टर के पहली बार ग्राम पंचायत आने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान कलेक्टर को ग्रामीणों ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया.
रात्रि चौपाल में गांव की मूलभूत समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर जिला कलेक्टर ने हाथों-हाथ निस्तारण किया. वहीं, जिला कलेक्टर ने मोतीसरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण और खेल मैदान के लिए 12 बीघा भूमि आवंटित की. साथ ही क्षेत्र के देवंदी गांव में नंदी गौशाला हेतु भूमि आवंटन का आश्वासन दिया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सीनियर स्कूल में जियोग्राफी व्याख्याता पद लंबे समय से रिक्त हैं, जिस पर कलेक्टर ने जल्दी समस्या समाधान हेतु बात कही.
वहीं, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की ओर से विद्युत बिलों में गड़बड़ी सहित समस्याओं का समाधान हेतु मांग की. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मीठा पानी आ रहे तथा और ओवर हैड टंकी का निर्माण भी हो रखा है लेकिन घरों में कनेक्शन नहीं होने से पानी व्यर्थ बह रहा है जिस पर कलेक्टर ने जल्द ही समस्या समाधान हेतु बात कही.