राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: संभागीय आयुक्त ने वीसी के जरिए की कोविड समीक्षा, DM कलेक्टर ने दी जानकारी

जोधपुर संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को VC के जरिए जिले में कोरोना को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. वीसी के दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में संक्रमण की स्थिति, सक्रिय केस, डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन इत्यादि की जानकारी दी.

Barmer Collector hold meeting
बाड़मेर कलेक्टर ने की मीटिंग

By

Published : May 13, 2021, 11:03 PM IST

बाड़मेर. संभागीय आयुक्त जोधपुर राजेश शर्मा ने गुरूवार को वीसी के जरिए बैठक लेकर कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए कि गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में कोविड प्रबंधों के बारे जानकारी दी.

बाड़मेर कलेक्टर ने की मीटिंग

वीसी के दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में संक्रमण की स्थिति, सक्रिय केस, डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन इत्यादि की जानकारी दी. उन्होने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे करके जिले में करीब 42 हजार आईएलआई लक्षण वाले लोगों का चयन किया गया है. सभी को मेडिकल किट का वितरण किया जाकर सभी को होम आईसोलेट किया गया है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

पढ़ें- राजपूत समाज ने कोविड मरीजों के लिए बनाया 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं

उन्होनें कहा कि जिले में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करवाई जा रही है. बेवजह घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन करने की कार्रवाई निरंतर जारी है.
उन्होनें बताया कि जिले में आगामी 31 मई तक 462 शादियों के आवेदन प्राप्त हुए है. उक्त शादी समारोह के आयोजन पर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि उक्त समस्त शादी समारोह में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है तथा प्रत्येक समारोह स्थल पर कार्मिकों की नियुक्ति की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details