बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए पुख्ता उपायों के अंतर्गत ‘नो मास्क, नो एंट्री’ को प्रभावी अभियान के रूप में चलाया जाएगा.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने निर्देश जारी किए हैं कि 'नो मास्क, नो एंट्री' अभियान को प्रभावी रूप से लागू होगा. कार्यालयों, अस्पतालों और बैंकों में बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा.
विश्राम मीणा ने बताया कि आगन्तुकों के पास यदि मास्क नहीं है तो उन्हें मास्क उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए. इसी प्रकार समस्त सरकारी और निजी कार्यालयों, अस्पतालों और बैंकों में आने वाले समस्त आगन्तुकों को सैनिटाइज किया जाए. जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित किया जाए.