बाड़मेर. जिले में गुरुवार को अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा है कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार संबंधी दर्ज मामलों पर त्वरित कार्रवाई करे, ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके. जिला कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि 6 माह से अधिक अवधि के प्रकरणों पर तुरन्त कार्रवाई की जाए.
बैठक में महिलाओं पर अत्याचार संबंधी मामलों की न्यायालय वार समीक्षा की गई. जिला कलेक्टर ने महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा. बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों और महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास प्राप्त प्रकरणों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई. साथ ही पुलिस और अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई.