बाड़मेर. जिला कलेक्टर अंशदीप ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने राजकीय अस्पताल की सीटी स्कैन, आपातकालीन सेवाएं, निशुल्क दवा, गायनिक वार्ड, मदर मिल्क रूम सहित ओपीडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप ने स्त्री एवं प्रसूति ओपीडी कक्ष में डॉक्टर अनुपस्थित मिलने पर पीएमओ को फटकार लगाते हुए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं जिला कलेक्टर ने दो घंटे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में खून जांच, डेंगू जांच हेतु सैकड़ों मरीज कतार में खड़े नजर आए. इस दौरान एक मरीज बेहोश होकर नीचे गिर गया. जिसे कलेक्टर व पीएमओ ने संभाला.