राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने VC के जरिए ली मीटिंग

राजस्थान में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली और हालातों को समझकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने प्रमुख सचिव को जिले में अब तक सामने आए कोविड-19 के मरीजों और एक्टिव केस के बारे में जानकारी दी.

Meeting on Corona Epidemic, बाड़मेर न्यूज़
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल हुए बाड़मेर के सीएमएचओ

By

Published : Aug 26, 2020, 9:51 PM IST

बाड़मेर.प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोविड-19 मरीजों की वजह से चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए चिकित्सा विभाग लगातार प्रयासरत नजर आ रहा है. बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली और हालातों को समझकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए हुई मीटिंग

पढ़ें:Special : साहस को सलाम ! कोरोना पॉजिटिव हुईं, लेकिन मन को Positive रख जीत ली 'जंग'

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को वृहद स्तर पर सैंपलिंग करवाने, कोविड-19 की व्यवस्थाओं में सुधार लाने और मेडिकल एडवाइजरी की पालना को लेकर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने प्रमुख सचिव को जिले में अब तक सामने आए कोविड-19 के मरीजों और एक्टिव केस के बारे में जानकारी दी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल हुए बाड़मेर के सीएमएचओ

पढ़ें:झुंझुनू: CHC में कैंप लगाकर सुपर स्प्रेडर्स सहित 250 लोगों के लिए सैंपल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कमलेश चौधरी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली, जिसमें उन्होंने कोविड-19 से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने कोरोना रोकथाम के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए सैंपलिंग को गति देने और मरीजों को मिलने वाली व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरके आसेरी, डिप्टी सीएमएचओ पीसी दीपन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया समेत विभागीय अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details