बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) कमजोर पड़ गई है, लेकिन इस बीच कई बड़े खुलासे भी हो रहे हैं. एक ऐसा ही खुलासा बाड़मेर (Barmer) जिला में हुआ है, जहां सीएमएचओ (Barmer CMHO) पर आरोप है कि इंजेक्शन (Injection) डबल रेट और टेबलेट तीन से चार गुना ज्यादा रेट में खरीदा गया.
पढ़ें-उदयपुर: वैक्सीनेशन करने आई टीम के साथ ग्रामीण ने की अभद्रता, कहा- मर गया तो देना होगा मौताणा
मामले को लेकर बाड़मेर के सीएमएचओ बाबूलाल विश्नोई का कहना है कि आपातकालीन स्थिति मे सरकार की ओर से यह कहा गया था कि आप किसी भी रेट में इंजेक्शन और टेबलेट खरीदो, लेकिन किसी की जान नहीं जानी चाहिए. विश्नोई का कहना है कि दूसरी लहर के दौरान दवाइयां और इंजेक्शन नहीं मिल रहे थे. जिस फर्म के साथ हमारा एमओयू था उस फर्म में दवाइयां उपलब्ध नहीं थी. इसलिए आपातकालीन स्थिति में ज्यादा रेट देकर दवाइयां खरीदनी पड़ी.
जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
बाबूलाल विश्नोई ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन (Gehlot government) के अनुसार ही दवा खरीदी गई है. इसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं किया गया है. बता दें, इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले ही बाड़मेर सीएमएचओ पर आरोप लगाए जा रहे थे, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने एक कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे.